Madras High Court Recruitment 2021: हाई कोर्ट (High Court) में नौकरी का मन बना रहे लोगों के लिए अच्छा मौका है. इसके लिए मद्रास हाई कोर्ट ने ऑफिस असिस्टेंट, मेहतर, स्वीपर, सेनेटरी वर्कर, मसालची, स्वीपर, माली, चौकीदार, मेहतर, वाटरमैन और वाटरवुमन, नाइटवॉचमैन-कम-मसालची, चौकीदार के पदों (Madras High Court Recruitment 2021) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Madras High Court Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे High Court की आधिकारिक वेबसाइट hcmadras.tn.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jrchcm.onlineregistrationform.org/MHCMP/ पर क्लिक करके भी इन पदों (Madras High Court Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://jrchcm.onlineregistrationform.org/MHCMP/districtList.jspके जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (Madras High Court Recruitment 2021) भी देख सकते हैं. इस भर्ती (Madras High Court Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 3557 पदों को भरा जाएगा.
Madras High Court Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 18 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 6 जून 2021
Madras High Court Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण
ऑफिस असिस्टेंट- 1911
चौकीदार- 496
रात्रि चौकीदार- 185
रात्रि चौकीदार सह मसालची- 108
स्वीपर- 189
मसालची- 485
सेनेटरी वर्कर- 110
गार्डनर- 28
कॉपीिस्ट अटेंडर- 03
वाटरमैन और वाटरवुमन- 01
कार्यालय सह पूर्णकालिक चौकीदार- 01
चौकीदार सह मसाला- 15
स्वीपर कम क्लीनर- 18
मेहतर/स्वीपर- 07
Madras High Court Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवार को 8वीं पास होना चाहिए और साइकिल चलाने में सक्षम होना चाहिए. साथ ही नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए.
Madras High Court Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा
यूआर – 30 वर्ष
एमबीसी और डीसी/बीसीएम/बीसी – 18 से 32 वर्ष
एससी / एसटी और विधवा- 18 से 35 वर्ष
Madras High Court Recruitment 2021 के लिए चयन मानदंड
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.