राजस्थान कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द होने की संभावना है-10 लाख से अधिक विद्यार्थियों को इंतजार |
राजस्थान शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था, लेकिन क्या CBSE की तर्ज पर राजस्थान में भी कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द की जा सकती है, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने वर्तमान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को लिखा पत्र, परीक्षा को लेकर बोर्ड के दस लाख से अधिक विद्यार्थियों को इंतजार है |
हम सभी जानते ही हैं, कि जब से Covid -19 की दूसरी लहर भारत में आई है तभी से हर तरफ डर का माहौल बना हुआ है l Corona Virus First Stage इतनी खतरनाक नहीं थी जितनी कोरोनावायरस की Second Stage खतरनाक है l कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कारण देश में सभी महत्वपूर्ण परीक्षाएं सरकार के द्वारा Postpone की जा रही हैं l
ऐसे में राजस्थान में होने वाली सभी परीक्षाएं भी राज्य सरकार के द्वारा Postpone की जा रही है l अगर इस समय परीक्षाएं करवाई गई, तो स्थिति और भी भयंकर हो सकती है l राजस्थान में होने वाली एक और परीक्षा के लिए Rajasthan Government के द्वारा जल्द ही फैसला लिया जा सकता है l आइए जानते हैं, पूरी जानकारी के बारे में –
कोरोना के कारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान 10वीं परीक्षा पर जल्द ही निर्णय ले सकती है l
राज्य सरकार के द्वारा RBSE दसवीं की परीक्षा को लेकर जल्द ही फैसला किया जा सकता है l आपको बता दें, कि जिस तरह CBSE ने दसवीं CLass की परीक्षाओं को Canceled कर दिया है l उसी तरह राजस्थान में भी राज्य सरकार RBSE 10TH Class की परीक्षाओं को लेकर विचार विमर्श कर रही है l
Rajasthan 10th Board Exam Canceled News
Rajasthan Education Board ने इस संबंध में मंगलवार को Tweet भी किया था l आपको बता दें, कि State में कुल मिलाकर 1200000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने हैं l लेकिन वर्तमान स्थितियां ऐसी हैं जिनमें May या June में परीक्षाएं करवाना एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य माना जा रहा है, क्योंकि अभी तक Corona Case’s पर किसी भी तरह से Control करना बहुत मुश्किल हो रहा है l
संभावित है, कि राजस्थान में सभी परीक्षाएं जुलाई व अगस्त में आयोजित की जा सकती हैं l Last Year माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10th Class की परीक्षाएं June में आयोजित करवाई थी, लेकिन पहले कोरोना की दूसरी Stage नहीं आई थी l अभी हालात पहले से बदतर हो चुके हैं l कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा लोग Oxygen की कमी के कारण मर रहे हैं l
वासुदेव देवनानी ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को लिखा पत्र l
पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी ने RBSE Board
दसवीं Class की परीक्षा को c करने की मांग की है और उन्होंने पत्र भी लिखा है l प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्र में आरबीएसई 10वीं Class की परीक्षा को Canceled करने के लिए एक कमेटी का गठन करने की मांग की गई है l सीबीएसई ने भी एक कमेटी बनाकर ही परीक्षा एवं परीक्षा परिणाम जारी किया था l यही Process राज्य सरकार के द्वारा अपनाए जाने की मांग की जा रही है l