DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए DSSSB ने TGT और अन्य पदों पर भर्ती (DSSSB Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए (DSSSB Recruitment 2021) DSSSB में आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (DSSSB Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन प्रक्रिया (DSSSB Recruitment 2021) शुरू होने के बाद DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों (DSSSB Recruitment 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी और 24 जून, 2021 को समाप्त होगी. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://dsssb.delhi.gov.in/home/Delhi-Subordinate-Services-Selection-Board पर क्लिक करके भी इन पदों (DSSSB Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://dsssb.delhi.gov.in/sites/default/files/All-PDF/Advertisement%20No.%2002-2021_compressed.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (DSSSB Recruitment 2021) भी देख सकते हैं. इस भर्ती (DSSSB Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत 7236 पदों को भरा जाएगा.