India Post GDS Recruitment 2021: भारतीय डाक (India Post) में नौकरी करने का मन बना रहे लोगों के लिए सुनहरा अवसर है. इसके लिए India Post ने महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल (Maharashtra Postal Circle) के लिए ग्रामीण डाक सेवकों के पदों (India Post GDS Recruitment 2021) पर भर्ती के लिए आवेदन करने की कल अंतिम डेट है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (India Post GDS Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे India Post की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (India Post GDS Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून 2021 है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p7/Registration_A.aspx पर क्लिक करके भी इन पदों (India Post GDS Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://appost.in/gdsonline/Home.aspx के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (India Post GDS Recruitment 2021) भी देख सकते हैं.
इस भर्ती (India Post GDS Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत औरंगाबाद, बीड, भुसावल, धुले, जलगाँव, नांदेड़, उस्मानाबाद, फ़रभनी, RMS L DN BHUSAWAL, कोल्हापुर, रत्नागिरी, RMS BM DN MIRAJ, सांगली, सिंधुदुर्ग, मुंबई ईस्ट, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई साउथ, अकोला, अमरावती, बुलदाना, चंद्रपुर, नागपुर सिटी, नागपुर टॉफसिल, वर्धा, यवतमाल, मालेगांव, नाशिक, नवी मुंबई, पालघर, रायगढ़, ठाणे, अहमदनगर, पंढरपुर, पुणे सिटी वेस्ट, पुणे सिटी ईस्ट, पुणे मोफुसिल, सतारा, श्रीरामपुर और सोलापुर और गोवा में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और Dav Sevak के लिए कुल 2428 रिक्तियां उपलब्ध हैं.
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 27 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 जून 2021
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण
GDS (ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और Dav Sevak) – 2428 पद
यूआर – 1105
ईडब्ल्यूएस – 246
ओबीसी – 565
पीडब्ल्यूडी-ए – 10
पीडब्ल्यूडी-बी – 23
पीडब्ल्यूडी-सी – 29
पीडब्ल्यूडी-डीई – 15
SC – 191
एसटी – 244
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया हो) में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य होना चाहिए.
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष (सरकार के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट होगी जबकि ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कोई आयु छूट नहीं) के बीच होनी चाहिए.
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क
यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष / ट्रांस-मैन – रु. 100 / –
सभी महिला / ट्रांस-महिला उम्मीदवार, सभी एससी / एसटी और सभी PwD – कोई शुल्क नहीं
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रस्तुत आवेदनों के आधार पर नियमों के अनुसार ऑटोमेटेड जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए वेतन
टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM – 12,000 / – रु.
एबीपीएम / डाक सेवक – रु। 10,000 / – रु.
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM – Rs.14,500 / –
एबीपीएम / डाक सेवक – रु। 12,000 / – रु.